IMPS kya hai: imps कैसे काम करता है और imps के द्वारा पैसे कैसे भेजते है। 

IMPS kya hai: बैंक खाते से Online पैसे भेजने हो या पैसे प्राप्त करने हो तो बैंक हमें मुख्या रूप से चार तरह के ऑप्शन देता है NEFT, RTGS, IMPS ओर UPI. इनके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए इनकी अपनी शर्ते और लिमिट होती है, जैसे NEFT के माध्यम से हम पसे भेजते है तो यह 3 से 24 घंटे का समय ले सकता है, बैंक की छुट्टी के समय यह काम नहीं करेगा, RTGS के माध्यम से हम रियल टाइम transaction तो कर सकते है लेकिन आपको कम से कम दो लाख रूपए की transaction करनी होगी।

IMPS Kya Hai
IMPS Kya Hai

अगर आपने किसी को एमर्जेन्सी में दो लाख से कम और रियल टाइम में पैसे भेजने है तो याँह पे NEFT और RTGS आपके काम नहीं आएगा आपको IMPS के माध्यम से भेजने होंगे। अब आपके मन में जरूर से यह प्रश्न आ रहे होंगे की आखिर IMPS kya hai, imps कैसे काम करता है और imps के द्वारा पैसे कैसे भेजते है। 

IMPS kya hai – What is IMPS in Hindi 

IMPS ka full formImmediate Payment Service (तत्काल भुगतान सेवा) होता है। IMPS एक तत्काल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है, जो इंटर और इंट्रा-बैंक लेन – देन की अनुमति देती है। सरल शब्दों में कहे तो IMPS ग्राहकों को एक खाते से दूसरे खाते में तुरंत पैसे भेजने में सहायता करता है।

IMPS का उपयोग करके, आप रीयल-टाइम में पैसे भेज सकते हैं, और पैसे कुछ ही सेकंड में beneficiary’s के खाते में क्रेडिट हो जाते है। आप IMPS के माध्यम से अधिकतम एक दिन में दो लाख रूपए भेज सकते है और इसकी न्यूनतम राशि की कोई सिमा नहीं है। 

What is IMPS in Hindi

लोग इस सुविधा को मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस, नेट बैंकिंग या यहां तक कि एटीएम जैसे माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं। IMPS के मध्यम से हम 24×7 तत्काल पैसे भेज सकते है, जिसमें रविवार, बैंक और राज्य या राष्ट्रीय अवकाश भी शामिल हैं, यानी आप छुट्टी के दिन भी तत्काल भुगतान सेवा का फायदा उठा सकते है। 

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आईएमपीएस से पैसे कैसे भेजते है 

हम नेट-बैंकिंग के माध्यम से तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। Netbanking के माध्यम से हम किसी को पैसे भेजना चाहते है तो पहले उसे हमें अपने नेटबैंकिंग में beneficiary लिस्ट में ऐड करना होगा, इसके लिए हमें पैसे प्राप्त करने वाले का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC Code का पता होना चाहिए। 

IMPS Kya Hai
IMPS Kya Hai

तो चलिए जान लेते है की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आईएमपीएस से पैसे कैसे भेजते है

  • सबसे पहले तो आपको अपने बैंक के नेटबैंकिंग साइट में लॉगिन होना है। 
  • होम पेज पर आपको फंड ट्रांसफर लिखा मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • आप Bank account और IFSC code के माध्यम से पैसे भेजना चाहते है या MMID और Mobile Number के माध्यम से आपको दोनों ऑप्शन मिल जायेंगे आपको वस् सेलेक्ट करना है आप किस माध्यम से पैसे भेजना चाहते है।
  • पैसे प्राप्त करता आपके नेटबैंकिंग में पहले से beneficiary होना चाहिए अगर नहीं है तो आपको पहले उसे ऐड करना होगा। लाभार्थी को जोड़ने के तुरंत बाद या आधे घंटे के बाद आप फंड ट्रांसफर शुरू कर पाएंगे, यह बैंक पर निर्भर करता है की वह कितनी देर में beneficiary एक्टिवटे कर देता है।
  • ध्यान रहे खाते में नया beneficiary जोड़ने से आप उस beneficiary को एक दिन केबल 50,000 रूपए तक भेज सकते है। नए beneficiary को पैसे भेजने के लिए बैंक द्वारा एक दिन के लिए आपके पैसों की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पैसे भेजने की लिमिट घटा दी गयी होती है। 
  • आपको कितने पैसे भेजने है यह आपको fund transfer amount में एंटर कर देना है और साथ ही रिमार्क भी लिख देना है ।
  • सभी डिटेल को वेरीफाई करने के बाद आपको कन्फर्म पेमेंट पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक ोटप आएगा उसे भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है। 

आपको ईमेल और एसएमएस दोनों के माध्यम से फंड ट्रांसफर का confirmation message प्राप्त हो जायेगा।

मोबाइल के माध्यम से आईएमपीएस

आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके IMPS से लेनदेन कैसे शुरू कर सकते है। यदि आप मोबाइल बैंकिंग मार्ग के माध्यम से किसी अन्य बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित करने के लिए IMPS सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी:

आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजने वाले है उनका बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर। और उनके बैंक अकाउंट का MMID. 

MMID का अर्थ है Mobile Money Identifier। यह IMPS का उपयोग करके धन प्राप्त करने के लिए अपने बैंकों द्वारा खाताधारकों को जारी किया गया 7-अंकीय unique कोड है। यदि आपके पास अलग-अलग बैंक खाते हैं, तो आपके पास एक ही बैंक में भी अलग-अलग MMID होंगे। हालांकि, आप उन सभी को अपने बैंक खाते से पंजीकृत एक ही मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते हैं।

MMID का उपयोग खाते के डिटेल्स को निजी रखने में मदद करता है। साथ ही, आपको अकाउंट नंबर और IFSC कोड याद रखने की जरूरत नहीं होती। केवल पंजीकृत मोबाइल नंबरों और एमएमआईडी का उपयोग करके धन भेजना या प्राप्त करना संभव है।

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से IMPS का उपयोग करके पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इस बारे में चरणबद्ध मार्गदर्शिका यहां दी गई है:

  • अपने स्मार्टफोन पर अपने बैंक के आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें।
  • फंड्स ट्रांसफर विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाइल ऐप पर IMPS विकल्प चुनें।
  • आवश्यक लाभार्थी विवरण जैसे मोबाइल नंबर, एमएमआईडी, और हस्तांतरित की जाने वाली राशि दर्ज करें।
  • रिमार्क लिखें, आप यह पर फंड ट्रांसफर का कारण लिख सकते है।
  • सभी विवरणों को सत्यापित करने के बाद, फंड ट्रांसफर रिक्वेस्ट को सबमिट करें।

फंड ट्रांसफर के सफल समापन पर आप और आपके लाभार्थी दोनों को एक notification प्राप्त हो जायेगा।

एसएमएस के माध्यम से आईएमपीएस पैसे कैसे भेजे

तत्काल भुगतान सेवा की सबसे अच्छी बात यह है कि आप नेट बैंकिंग खाते या इंटरनेट-सक्षम स्मार्टफोन के बिना भी लेन-देन  शुरू कर सकते हैं। IMPS से आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी किसी को पैसे भेज सकते है, आप SMS के माध्यम से यह सब अब्दे ही आसानी से कर सकते है।

हालांकि, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, आपको मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकरण करना होगा और अपने मोबाइल नंबर को अपनी बचत या चालू बैंक खातों से जोड़ना होगा। एक बार जब आप इसके लिए पंजीकृत हो जाते हैं, तो आप एसएमएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर शुरू कर सकते हैं।

  • एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से आईएमपीएस फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको आपके बैंक द्वारा IMPS transaction के लिए बताये गए टेक्स्ट sms फॉर्मेट को Follow करना है।
  • आप जिसको पैसा भेजना चाहते है उनकी डिटेल्स जैसे की खाता संख्या, IFSC कोड और लेनदेन राशि को अपने बैंक द्वारा दिए गए SMS format के अनुसार भरें।  
  • जब आपका बैंक Request को Validate करने के लिए कहे तो mPIN  दर्ज करें। 

एक बार आपका mPIN सत्यापित हो जाने के बाद, आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें फण्ड ट्रांसफर होने की पुष्टि की होगी। 

तो आज हमने सीखा की IMPS kya hai: imps कैसे काम करता है और imps के द्वारा पैसे कैसे भेजते है। इसी आर्टिकल में हमने IMPS transaction करने के तीन तरीके सीखे – Netbanking, Mible और SMS. उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here