आज हम किसी से पूछे की “cctv camera kya hota hai” या “cctv ka full form kya hota hai“, तो लगभग सभी आपको इसके बारें कुछ न कुछ बता देंगे। पर कुछ सालों पहले ऐसा नहीं था, क्यूंकि उस समय cameras बहुत महंगे आते थे।
लेकिन इस टेक्नोलॉजी के युग में cameras में बढ़ती तकनीक और उनकी घटती कीमतों की वजह से यह मुमकिन हो पाया है की आज एक छोटे से छोटे दूकान दार भी इसे अपने सिक्योरिटी के लिए लगवा सकते है।
पहले कैमरे किसी बड़ी दुकानो या ऑफिस में देखने को मिलते थे, लेकिन अब कैमरे आम आदमी की पहुंच में आ गए है। सीसीटीवी कैमरे न केवल सेफ्टी के लिए, बल्कि जहां आपकी आँखे नहीं पहुंच सकती वहां तक आपकी नजर पहुंचाते हैं।
आप एक जगह पर कंही से भी से बहुत सारी जगहों पर नजर रख सकते हो, चाहे वो घर की एंट्री हो, घर का कोई कमरा हो या आपके पार्किंग हो, जाँह-जाँह भी आपने cameras लगा रखे हैं, इन सब पर एक साथ आप नजर रख सकते है। इसमें आप लाइव फुटेज के साथ साथ प्लेबैक भी चेक कर सकते है।

cctv camera kya hota hai – cctv ka full form:
cctv ka full form– “Closed circuit Television camera” (क्लोज सर्किट टीवी कैमरा है) होता है। जैसे की इसके नाम से ही मालुम हो रहा है, Closed circuit यह एक इसी टेक्नोलॉजी होती है, जिसकी सिमा निर्धारित हो जिसे ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा सकता या सिक्योरिटी परपोज़ के आधार पर इसे ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाता हो।
यह एक circuit को पूरा करता है, कैमरा से dvr ya nvr कनेक्टेड होता है, और dvr में हमें एक मॉनिटर लगाना होता है, जिसके चलते हम कैमरा की लाइव फुटेज प्लेबैक को देख पाते है। कैमरे से लाइव और रेकॉर्ड हुई CCTV footage को देखने के लिए एक सर्किट के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाता है।
Open Circuit vs Closed Circuit – cctv camera kya hota hai
Open Circuit in camera
केबल टीवी के प्रोग्रामों को देखने के लिए या तो केबल कंपनी कनेक्शन देती है, या हम खुद ही डायरेक्ट टु होम सर्विस के जरिए प्रोग्राम को घर पर डिकोड कर लेते हैं। इस तरह के कैमरा ट्रांस्मिशन को ओपन सर्किट कैमरा ट्रांस्मिशन कहते हैं, मतलब वह ट्रांस्मिशन जिसे कोई भी देख सकता है।
Closed Circuit in camera
जब कैमरे से रेकॉर्ड की गई किसी भी गतिविधि को और cctv की live फुटेज को सिमित लोग ही देख सकें, तो उसे क्लोज सर्किट कैमरा ट्रांस्मिशन सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे किसी खास जगह की गतिविधि को रेकॉर्ड करके सीमित लोगों तक उसे पहुंचाते हैं।
cctv camera kya hota hai – cctv ka full form kya hota hai आपको अच्छे से पता चल चूका होगा!अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाब हे तो आप कमेंट करके बता सकते है। सीसीटीवी कैमरा के रिलेटेड आर्टिकल की लिस्ट भी दी हुई है आप इन्हे जरूर से पड़े आप कक्तव कमेरो के बारे में और अधिक जान पाओगे।धन्याबाद।।
यह भी पढ़ें: cctv कैमरा कितने प्रकार के होते है