DP kya hota hai | What is DP in Hindi

DP kya hota hai: आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल हम सभी करते है, नई generation की युवा तो इसमें बहुत ज्यादा समय बिताते है। इसमें हमे नए दोस्त बनाने और उनसे बाते करने का मौका जो मिलता है। जिस का असली जिंदगी में एक भी दोस्त नहीं होगा लेकिन सोशल मीडिया में सैंकड़ो होंगे। इसमें हम जब भी किसी से बात करते है तो massage जल्दी से टाइप करके भेजने के लिए अक्सर शब्दों को छोटा कर देते है। ऐसे ही शब्दों में से एक है DP, क्या आपको पता है DP kya hai (what is DP in hindi)| DP ka full form kya hai

DP kya hota hai
DP ka full form

आप सभी ने DP शब्द को कई बार सुना होगा क्यूंकि अक्सर हमारे फ्रेंड्स यह कहते रहते है की आपने उसकी DP देखि कितनी अच्छी है या मैंने अपनी DP change करदी है DP के रिलेटेड ऐसे वाक्या आपने बहुत बार सुने होंगे। लेकिन क्या आपने यह जानने की कोशिश की, DP kya hai (what is DP in hindI) “DP ka full form kya hai” , DP शब्द किसके लिए और सबसे पहले किस सोशल मीडिया में यह यूज़ होता था।

DP kya hai | What is DP in hindi (DP ka full form)

DP ka full form kya hai: डीपी का फुल फॉर्म अलग-अलग प्लेटफार्म में अलग हो सकता है लेकिन सोशल मीडिया में DP ka full form – “Display Picture” होता है।

  • D – Display
  • P – Picture

DP kya hai (What is DP in hindi) Detailed Definition

DP ka full form Display Picture होता है। एक Display Picture वह Picture है जो एक प्लेटफ़ॉर्म पर अपने सभी इंटरैक्शन में सोशल मीडिया अकाउंट को Represent करती है। Display Picture को Post, Comment और उल्लेखों (प्लेटफॉर्म के आधार पर) पर Account Name के साथ एक अवतार के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।

सोशल मीडिया में इसके रिलेटेड सभी प्लेटफार्म जैसे मेस्सेंजर आदि में यूज़ होने बाली प्रोफाइल पिक्चर को ही Display picture कहते है जिसे शार्ट Form में DP कहा जाता है।

आप सीधे तोर पर यह भी कह सकते है की किसी सोशल मीडिया के अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को ही DP या डिस्प्ले पिक्चर कहा जाता है।

Read also:DM Meaning in Hindi

Social Media में Display Picture (DP) क्यों जरुरी है

डिस्प्ले पिक्चर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन सबसे महत्वपूर्ण factors में से एक है। जिसे एनआईपी (NIP) के रूप में भी जाना जाता है:

N – Name: किसी भी सोशल मीडिया में अकाउंट बनाने के लिए आपको एक नाम देना होता है, यह ठीक इसी प्रकार है जैसे किसी व्यक्ति का नाम रखा जाता है और लोग बाद में उसे उसके नाम से जांनने लगते है। ऐसा ही सोशल मीडिया में भी है आपने जो नाम इसमें रखा है लोग भी आपको उसके नाम से जानने लगेंगे। बहुत से लोग नाम देखने के बाद भी decide करते है की इनसे जुड़ना चाहिए या नहीं।

I – ID (उपयोगकर्ता का नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल): जब आप अकाउंट बनाते है तो उसमे आपको कुछ ID देनी होती जैसे email id, phone number वगेरा। बहुत सोशल मीडिया में आप इन्हे हाईड भी कर सकते है, लेकिन यह आपके सेफ्टी और लोग आपसे पेर्सनली जुड़ना चाहते है तो वह जुड़ सके अगर आप अपने प्रोफेशन को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए बहुतज्या महत्ब्पूर्ण होता है क्यूंकि आपके क्लाइंट आपसे email id और फ़ोन नंबर के साहित्य से जुड़ सकते है और इससे आपके प्रोफेशन को बहुत लाभ हो सकता है।

P – Profile Picture या Display Picture: सबसे महत्बपूर्ण है डिस्प्ले पिक्चर क्यूंकि की जब भी आप किसी का भी अकाउंट ओपन करते है तो सबसे पहले नजर DP पर पड़ती है। बहुत से लोग डिस्प्ले पिक्चर को देखने के बाद ही अपने उसके प्रति एक सोच बना लेते है अगर आपकी पिक्चर लोगो को attractive लगती है तो लोग आपसे जुड़ते है। तो आपको अपने DP पर ध्यान देना होगा अगर आप चाहते है की आपके सोशल मीडिया में fan या फ्रेंड्स की संख्या बड़े।

WhatsApp ki DP को कैसे चेंज करे:

What is DP in Hindi
What is DP in Hindi
  1. सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन करे।
  2. सबसे ऊपर दिख रहे 3 dots पर क्लिक करे। आपको एक लिस्ट दिखाई देगी उसमे सबसे निचे setting में क्लिक करे
  3. याँह सबसे पहले आपको कैमरा icon दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आप कमरे से पिक्चर लेके या गैलरी से सेलेक्ट करके अपनी WhatsApp Picture सेट कर सकते है।

WhatsApp में DP (Display Picture) को कैसे छुपाएं

whatsapp में आपको अपनी पिक्चर को हाईड करने का भी ऑप्शन मिलता है अगर आप भी अपनी WhatsApp में DP (Display Picture) को हाईड करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आपको whatsapp ओपन करने के बाद three dots पे क्लिक करना है और एक लिस्ट खुलेगी इसमें आपको सेट्टिंग्में क्लिक करना है।
  • अब आपको Account पे कलसिक करना है। एक नयी लिस्ट ओपन होगी इस्पे आपको Privacy पे क्लिक करना है।
  • याँह पे आपको Profile photo दिखेगा आपको इस्पे क्लिक करना है और एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगी Everyone , My contact , और Nobody तो आपको अपनी Whats App में DP (Display Picture) को हाईड करने के लिए Nobody को सेलेक्ट करना है।

ऊपर बताये गए तीनो स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी whats app picture कोई नहीं देखा पायेगा।

फेसबुक पर डीपी कैसे चेंज करे?

Profile Picture
  • सबसे पहले आपको फेसबुक खोलना होगा।
  • उसके बाद, आपको बाईं ओर एक बॉक्स दिखाई देगा।
  • इसके बाद बॉक्स पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपडेट प्रोफाइल पिक्चर मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
  • अपलोड फोटो पर क्लिक करना
  • उसके बाद आपको अपनी फोटो सेलेक्ट करनी है और फिर उस पर क्लिक करना है। आपका फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट हो जाएगा।

इंस्टाग्राम पर DP कैसे बदलें?

  • सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम खोलें।
  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • Edit Profile पर क्लिक करें।
  • Change Profile Picture पर क्लिक करें।
  • बस अपनी गैलरी से एक तस्वीर का चयन करें और अपलोड करें।
  • इसके बाद आपकी फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट हो जाएगी।

Summary

तो आज मैंने आपको DP के बारे बताने की कोशिश की जैसे what is DP in hindi(DP kya hai) DP ka full form kya hai , DP के फायदे क्या क्या है और facebook , whatsapp और इंस्टाग्राम की पिक्चर को कैसे लगाना या चेंज करना है। उम्मीद है आप सभी को यह सब जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here