आपने हाल ही में एक वर्डप्रेस वेबसाइट बनायीं और उसमे फ्रंट पेज के लिए लेटेस्ट पोस्ट को सेलेक्ट कर लिया है और आप एक वेब साइट का लोगो भी इस्तेमाल कर रहे है। इस तरह के केस में जब आप अपनी वेब्सीटेका का SEO checkup करोगे तो आपको H1 tag missing issue देखने को मिलता है।

अगर आपकी वेबसाइट में H1 tag missing issue आ रहा है, तो यह SEO के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बहुत बुरी बात है। आपकी वेबसाइट नयी है तो यह गूगल में वेबसाइट को रैंक करने में भी बाधा बन सकता है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बहुत सिंपल और इफेक्टिव तरीका बताऊंगा जिसकी सहायता से आप H1 tag missing issue को 100% resolved कर पाओगे।
H1 tag missing issue Resolved 100% with Proof in hindi
Step 1. अपनी वेबसाइट का बैक एन्ड यानी WordPress को open कर लें।
Step 2. Appearance सेक्शन में Theme file editor पे क्लिक करे।
Step 3. Theme files में functions.php पे क्लिक करें। इसमें दिए गए सभी code को कॉपी करके टेक्स्ट फाइल में रख लें, क्यूंकि functions.php को एडिट करने पर आपकी वेबसाइट ब्रेकडाउन भी हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो आप cpanel में जा कर इसे ठीक कर सकते है।
Step 4. निचे दिए गए Code को कॉपी कर लें।
add_action( 'generate_before_main_content', function() {
if ( ! is_home() ) {
return;
}
?>
<h1 style='display: none;' class='page-title entry-title'>CCTV Security Cameras Information</h1>
<?php
} );
Step 5. Code को पहले से लिखे हुए code के closing tag के एक लाइन बाद past कर दें और फाइल को सेव कर लें।
अब आपका H1 tag missing issue 100% Resolved हो चूका है। आप कन्फर्म करने के लिए साइट cache को क्लियर करके रैंक मैथ के SEO Analyzer वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है।
ये भी पढ़ें:- Website ke comment section se Website field ko kaise hatayain
अधिक जानकारी के लिए, हमारे वीडियो ट्यूटोरियल पर एक नज़र डालें:
रैंक मैथ SEO Analyze से H1 Tag missing issue का पता कैसे लगाए।
Step 1. Rank Math SEO Analyzer वेबसाइट पर जाएं – https://rankmath.com/tools/seo-analyzer/
Step 2. अपनी वेबसाइट का URL सर्च बॉक्स में डाले और Analyze पर क्लिक करे। Rank Math आपकी website को Analyze करेगा और जो भी SEO के related इशू होगा वह आपको दिखा देगा।
आपके SEO Result के आधार पर रैंक मैथ आपकी वेबसाइट का SEO स्कोर भी आपको बता देगा।
Step 3. H1 missing इशू देखने के लिए आपको पेज को थोड़ा से ड्रैग डाउन करना होगा। Basic seo के तीसरे नंबर पर आपको H1 heading देखने को मिल जायेगा। अगर याँह पे green tick और One H1 tag was found on your homepage लिखा आ रहा है तो इसका मतलब आपकी वेबसाइट का h1 tag missing या H1 heading का इशू रेसोल्वेड हो चूका है।