NetBanking kya hai – इसके क्या फायदे और नुक्सान है। नेटबैंकिंग कैसे चालु करे। 

NetBanking kya hai ये शायद आप में से कुछ लोग ना जानते हो, लेकिन जिनका बैंक से लेन-देन अधिक रहता है और जो online पैसो का लेन-देन करते रहते है, वे अच्छे से जानते है की NetBanking क्या है? और यह उनका किस तरह से म्हणत, पैसे और समय बचाती है। 

अगर आपका बैंक में खाता है, आप ऑनलाइन खरीद और पैसों का लेन-देन करते रहते है, और आप बैंक में घंटो लाइन लगा के खड़े नहीं रहना चाहते, और Banking की सर्विसेज को अपने मोबाइल फ़ोन में access करना चाहते है तो आपको NetBanking शुरू कर लेनी चाहिए। 

लेकिन NetBanking चालु करने से पहले आपको नेट-बैंकिंग का ज्ञान होना आवशयक जैसे, NetBanking kya hai – NetBanking के क्या फायदे और नुक्सान है। नेट बैंकिंग से हम बैंकिंग की कोन – कोन सी सर्विसेज का लाभ उठा सकते है।

Net Banking kya hai

NetBanking kya hai – Net Banking in Hindi

बैंक द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सर्विसेज को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस करने को Net-banking या Internet Banking कहते है। NetBanking या Internet Banking को e-Banking, web banking और online banking जैसे नामो से भी जाना जाता है।

Netbanking के माध्यम से हम अपने मोबाइल से ही किसी को पैसे भेज सकते है, बैलेंस चेक कर सकते है, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते है, ऐसे बहुत से काम है जो हम कंही से भी अपने स्मार्टफोन से कर सकते है। लेकिन इसके लिए इंटरनेट की सुभीधा होना आवशयक है, ओर आपके पास नेट-बैंकिंग का User Name और Password भी होना चाहिए।

नेट-बैंकिंग का User Name और Password कान्ह से और कैसे प्राप्त कर सकते है यह हम आगे इस आर्टिकल में बताने वाले है, पहले हम जान लेते है की Net Banking से हमें क्या-क्या फायदे और नुक्सान हो सकते है। 

NetBanking के क्या फायदे है

1). Bank Balance और Statement – आप अपने बैंक अकॉउंट के बैलेंस को नेट बैंकिंग की मदद से अपने मोबाइल पर तुरंत देख  सकते है, और साथ में बैंक अकॉउंट की स्टेटमेन्ट को देख और डाउनलोड भी कर सकते है।

2). Net banking के माध्यम से हम किसी को पैसे तुरंत भेज सकते है वो भी अपने स्मार्टफोन से। पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग में हैमें बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जैसे की NIFT, RTGS, IMPS इत्यादि। 

3). हम नेट बैंकिंग के माध्यम से बहुत सी बैंकिंग सेवाओं के लिए online apply कर सकते हैं जैसे पासबुक, क्रेडिट कार्ड, नया डेबिट कार्ड और चेक बुक इत्यादि। 

4). ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हम Net-banking की मदद से payment कर सकते हैं,याँह तक की हम Mobile recharge और DTH recharge और अन्य प्रकार के बिल का भुगतान भी घर बैठे नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

5). Netbanking के माध्यम से हम बहुत से प्रकार के अकाउंट ओपन कर सकते है। Net-banking से हम RD – Recurring Deposit Account, FD – Fixed Deposit Account और PPF Account इत्यादि को ओपन कर सकते है। 

6). Auto Debit की सुभीधा को हम नेटबैंकिंग के माध्यम से चालु या बंद कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक जाकर एप्लीकेशन देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

NetBanking के क्या नुक्सान है

जाँह हमें किसी चीज से फायदा होता है, तो उसी चीज से कुछ नुक्सान भी होता है, ठीक इसी प्रकार NetBanking के भी कुछ नुक्सान है। 

1). सबसे पहला खतरा तो नेट बैंकिंग का Username और Password के लिक होने का है। अगर आपके net banking के Username और Password का पता किसी को पता चल जाता है तो वह मिंटो में आपके बैंक अकॉउंट को खाली कर सकता है, इसलिए आपको कभी भी अपना नेटबैंकिंग username और पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। 

2). हैकिंग का खतरा – बहुत से हैकर की भी आपके अकाउंट पर नजर हो सकती है वह आपके नेटबैंकिंग को आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर में किसी प्रकार के मैलवेयर इंजेक्ट करके या मेल में मिलिसीएस लिंक भेज के हैक कर सकते है। हालांकि ऐसा होना मुश्किल है, बैंक ने इसके सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये होते है, लेकिन फिर भी आपको इसके वारे में सतर्क रहना चाहिए और जिस स्मार्टफोन या कंप्यूटर से आप नेटबैंकिंग चलाते है उसे हमेशा sequre रखने की कोशिश करनी चाहिए।

नेटबैंकिंग कैसे चालु करे

नेट-बैंकिंग का User Name और Password कान्ह से और कैसे प्राप्त कर सकते है

आपका बैंक में खाता है लेकिन आप नेटबैंकिंग यूज़ नहीं करते तो आप बैंक में एक आप्लिकेशन देकर Net-Banking को चालु करवा सकते है। बैंक आपको नेटबैंकिंग किट दे देगा या यूजर नाम और पासवर्ड बता देगा जिससे आप अपने नेटबैंकिंग में लॉगिन हो सकते है।

अगर आप नया बैंक अकाउंट ओपन बरवाने वाले हो तो बैंक आपको बैंक अकाउंट की किट में Net Banking का User Name और पासवर्ड दे देता है। पासवर्ड को आप नेट बैंकिंग में लॉगिंग करके चेंज कर सकते है। 

Online NetBanking चालु कैसे करे 

आप बहुत से बैंक की NetBanking ऑनलाइन खुद से ही चालु कर सकते है, इसके लिए आपको बैंक में जाने की भी आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपके पास बैंक खाते की पासबुक और खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना आवशयक है। 

1. सबसे पहले आपको अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन कर लेना है, इसके लिए आपको गूगल सर्च में अपने बैंक के नाम के आगे NetBanking लिख कर सर्च करना है, पहला सर्च लिंक ही आपके बैंक के नेटबैंकिंग का होगा। 

2. Net Banking वाले पेज में आपको नई यूजर क्रिएट करने के लिए ऑप्शन ढूंढना है, सभी बैंक का अपना अलग – अलग तरीका है नए यूजर को रजिस्टर करने का तो Net Banking का यूजर नाम और पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन भी आपको अलग – अलग नामों से मिलेगा। याँह पर मैंने चार बैंको का example लिए है जिसे समझने के वाद आपको मालूम पड़ जायेगा आपको क्या करना है।

HDFC में ऑनलाइन नेटबैंकिंग चालु करने के लिए आपको First Time User? Register Now का ऑप्शन मिलता है। Register Now पे क्लिक करने के वाद आपसे आपकी User ID पूछी जाती है, इसके लिए आपको अपने बैंक खाते की पासबुक का पहला पेज खोलना है वहां पर आपको आपकी User ID मिल जाएगी। 

ICICI में ऑनलाइन नेटबैंकिंग चालु करने के लिए आपको GET STARTED का ऑप्शन मिलता है, इसपर क्लिक करके इसको फॉलो करते हुए अपने अकाउंट के रिलेटेड जानकारी देनी है आपका नेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट हो जायेगा।

PUNJAB NATIONAL BANK  में ऑनलाइन नेटबैंकिंग चालु करने के लिए आपको New User? का ऑप्शन मिल जाता है आपको new user पे क्लिक करके बैंक द्वारा पूछे गयी जानकारी को भरना है और आप नेटबैंकिंग को वहुत ही आसानी से चालु कर पाओगे। 

SBI BANK में ऑनलाइन नेटबैंकिंग चालु करने के लिए आपको New User ? Register here/Activate पर क्लिक करना है। अब जो भी जानकारी आपसे पूछेगा वह आपको रजिस्ट्रेशन पेज में भर देनी है यह जानकारी आपके पासबुक के पहले पेज में आपको मिल जाएगी तो वस् आपको इसे फॉलो करना है और आपकी नेटबैंकिंग चालु हो जाएगी।

उम्मीद है आपको NetBanking kya hai – इसके क्या फायदे और नुक्सान है। नेटबैंकिंग कैसे चालु करे यह सब जानकारी मिल गयी हो, अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो वह आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here