Password का यूज़ आजकल हर एक इलेक्ट्रॉनिक gadgets में होने लगा है, फिर चाहे मोबाइल, कंप्यूटर, सोशल मीडिया एकाउंट्स हो या फिर घर के दरबाजे में लगा Access Lock हो, सभी में पासवर्ड लगाया जाता है। हम पासवर्ड को हर जगह यूज़ कर रहे है, लेकिन क्या आपको पता है, Password ko hindi me kya kehte hain.
बहुत से English के ऐसे शब्द होते है, जिन्हे हम रोजमर्रा की जिन्दंगी में कई दफा उपयोग करते है, लेकिन उनका हिंदी में क्या अर्थ होता है, यह कम ही लोगो को पता होता है।

पासवर्ड भी एक ऐसा ही शब्द है जिसे हम हर दिन कई बार लिखते, पड़ते और बोलते है, लेकिन Password ko hindi me kya kehte hain , हमें मालूम नहीं होता है। अगर आपको भी पता नहीं है, तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में हम Password के बारे में डिटेल में बताएँगे।
Password ko hindi me kya kehte hain
पासवर्ड को हिंदी में “कूटशब्द” कहते है। पासवर्ड को हिंदी में कुछ अन्य शब्दों से भी जाना जाता है जैसे, पारण शब्द, सांकेतिक शब्द और कुंजिका इत्यादि।
Password Meaning in Hindi – पासवर्ड का हिंदी में क्या अर्थ होता है ?
पासवर्ड एक ऐसा शब्द या वाक्यांश है, जिसका प्रयोग उपयोगकर्ता को प्रमाणित करने के लिए उपयोग किया जाता है। पासवर्ड अक्षर, नंबर, स्पेशल चैरेक्टर, इत्यादि से बना एक शब्द या वाक्यांश हो सकता है, लेकिन इसमें space का इस्तेमाल नहीं होता आपको सभी Character एक sequence में लिखने होते है।
पासवर्ड का प्रयोग लोग सिक्योरिटी और प्राइवेसी Purpose के लिए करते है, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उनके इलेक्ट्रॉनिक Devices, Account, File, Data इत्यादि का इस्तेमाल न कर सके।
इसलिए आपको पासवर्ड इतना सरल नहीं बनाना चाहिए कि अन्य लोग इसका अनुमान लगा सकें। अक्षरों, संख्याओं और स्पेशल करैक्टर के संयोजन से बना पासवर्ड सुरक्षित माना जाता है।
World Password day कब मनाया जाता है।
पासवर्ड डे दुनिया भर में 7 मई को World Password Day के रूप में मनाया जाता है। सिक्योरिटी विशेषज्ञ मार्क बर्ननेट ने सबसे पहले पासवर्ड के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए इसकी शुरुआत की थी। मार्क बर्ननेट ने पासवर्ड के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लिए 2005 में एक किताब भी लिखी थी, किताब का नाम Perfect Password था।

फेसबुक आईडी में पासवर्ड कैसे डालें या चेंज करे ?
फेसबुक आईडी में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको आपके फेसबुक ID का User नाम डालना है, उसके बाद पासवर्ड वाले बॉक्स में अपनी id का पासवर्ड डाल देना है, आप फेसबुक ईद में लॉगिन हो जाएंगे।
- Facebook ID का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको आपके Faceboob DP के साथ एक ड्राप डाउन एरो दिखेगा उसपे क्लिक करे।
- अभी आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी याँह पे आपको settings & Privacy पर क्लिक करना है।
- Settings & Privacy की एक नयी लिस्ट विंडो खुलेगी इसमें Privacy Shortcuts पे क्लिक करना है।
- Account security में आपको Change Your Password पे क्लिक करना है।
- अभी आपके सामने फेसबुक आईडी में पासवर्ड चेंज करने के लिए Login Change password विंडो खुल जाएगी।
- याँह पे आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे जिनमे Current, New, Re-type new। अब आपक इन बॉक्स को भरने के बाद अपना पासवर्ड सेव कर सकते हो यानि अपना नया पासवर्ड बना सकते हो।
Current Password – करंट पासवर्ड का मतलब है, आपका बर्तमान में जो पासवर्ड है, जिस पासवर्ड को आप अपने अकाउंट को लॉगिन करने के लिए यूज़ करते है।
New Password – जब हम अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना चाहते है, यानि नया पासवर्ड रखना चाहते है, तो जो नया पासवर्ड आप रखने बाले हो वह आपको new पासवर्ड box में डालना होता है।
Retype new Password– Retype password या Retype new password box में आपका अपना नया पासवर्ड दोवारा से डालना होता है यह इसलिए दिया जाता है ताकि यह कन्फर्म किया जाये की आपने जो पासवर्ड आप चाहते है वही आपने टाइप किया है या नहीं पासवर्ड दोवारा डालने से आपको पासवर्ड याद भी रह जाता है।
पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे? – What to do if you forgot your password
अगर आप अपना पासवर्ड भूल जायो तो आप अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते है, लगभग सभी सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल अकाउंट में पासवर्ड रिकवरी का ऑप्शन होता है। बहुत से लॉगिन पेज में आपको पहले ही Forgot Password लिखा दिख जाता है, तो बहुत से अकाउंट में जब एक बार आप गलत पासवर्ड डालते है तो उसके बाद Forgot password का ऑप्शन शो करने लग जाता है।

Forgot Password या Recover Password पे क्लिक करके आप इसे रिकवर कर सकते है। कुछ अकाउंट में आपको OTP के जरिये नया पासवर्ड रखने का ऑप्शन आ जाता है तो कुछ में ईमेल के द्वारा आपको temporary password मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप अपने account में login करके नया पासवर्ड रख सकते है।
Default Password का क्या मतलब होता है?
Default Password वह एक इलेक्ट्रिक Devices या किसी प्रोडक्ट का कॉमन पासवर्ड होता है जो किसी ब्रांड या कंपनी के द्वारा रखा हुआ होता है ताकि यूजर को उसके device का hardware या software access मिल सके।
Temporary Password का क्या मतलब है?
Temporary Password वह पासवर्ड होता है जो किसी कंपनी या ब्रांड द्वारा अपने यूजर को उसके पासवर्ड भूल जाने पर दिया जाता है। ताकि वह यूजर अपने device या अकाउंट में लॉगिंग हो सके। लेकिन यह पासवर्ड रिक्वेस्ट करने पर उस email , phone या message के जरिये दिया जाता है जो उस device या अकाउंट के साथ रजिस्टर हो।
Password Hint का क्या मतलब है?
Password Hint अप्पको Window कंप्यूटर लॉगिन screen पे देखने को मिल जाता है, यह इसलिए दिया जाता है ताकि यूजर अपने ओर्जिनल पासवर्ड को याद कर सके यह पासवर्ड याद दिलाने का काम करता है। यह ठीक उसी प्रकार का करता है जिस प्रकार हम किसी जंगल या अनजान रास्ते में निशान छोड़ते है ताकि हम बापिस आते समाया रास्ता न भूले।
सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड
1234 – 1234 एक ऐसा पासवर्ड है जो सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, लोग पासवर्ड को भूल न जाये इसलिए वह सिर्फ 1234 password रख देते है। बहुत से Devices का Default Password भी 1234 होता है।
111111
4123
12345
123456
12345678
123456789
1234567890
123abc
abc123
abc@123
password
admin
qwerty
qwerty123
Name
Mobile Number
उम्मीद है, आपको Password ko hindi me kya kehte hain इसकी पूरी जानकारी मिल गयी हो। अगर आपको कोई सवाल सुझाब देना हो तो कमेंट कर दें।