PDF kya hai और 2 Minuts में मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं

PDF kya hai: इस टेक्नोलॉजी के युग में आज हम सभी अपने लगभग सभी काम मोबाइल,कंप्यूटर,और Internet की सहायता से करते है। Mobile और Internet ने तो हमारी जिंदगी आसान कर दी है, फिर चाहे हमें Entertainment चाहिए या Education या फॉर जॉब की मीटिंग हो, सभी हम ऑनलाइन कर सकते है। इन सभी में एक एक चीज समान्य है, डॉक्यूमेंट शेयरिंग। 

अध्यापक को चाहे ऑनलाइन पढ़ाना हो या छात्र को किसी विषय पर नोट्स बनाने हो वह मोबाइल की सहायता से आसानी से एक Notes का PDF File बना सकते है, उसे अपने अध्यापक या दोस्तों को शेयर भी कर सकते। या किसी को जॉब में अप्लाई करने के लिए अपने Documents और Resume भेजना हो तो सभी Documents को हम PDF File में Convert करके भेज सकते। 

PDF kya hai
PDF kya hai

आज PDF का इस्तेमाल काफी सामान्य हो गया है, पीडीएफ का सबसे अधिक उपयोग अध्यापक, छात्र, व्यापार और कॉर्पोरेट इत्यादि डाक्यूमेंट्स को शेयर करने के लिए करते है। पीडीएफ फाइल को मोबाइल और कंप्यूटर आदि में ओपन करना और उसे देखना बहुत आसान होता है। इसलिए आज हम इस आर्टकिले में PDF kya hai (What is PDF in Hindi), PDF full form in hindi में क्या होता है। मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं (How to create pdf file) इन सभी विषय के बारे में डिटेल्स में जानेंगे। 

PDF kya hai – PDF Full Form in Hindi

PDF एक File Format है, यह फाइल फॉर्मेट Documents आदि को create और share आदि करने में सबसे अधिक उपयोग होता है। जैसे आपने Images, Audio or Video  के फाइल फॉर्मेट आदि के नाम सुने होंगे: .JPEG, .PNG, .MP3, .MP4 इत्यादि। इसी प्रकार से PDF एक Documents का File Format है। 

PDF Full Form: “Portable Document Format” होता है, PDF Full Form in Hindi में पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है। Portable Document Format को शार्ट फॉर्म में हम अपनी सुविधा के लिए PDF बोलते है। 

पीडीएफ एक Folder की तरह होता है जिसेमें हम Text content, graphic, photo, audio और याँह तक की Video फाइल को एक साथ रख सकते है, बस फरक सिर्फ इतना है की PDF में ये सब आपको एक फाइल के रूप में मिल जाता है, जिसे ओपन करना और share करना बहुत आसान होता है। 

PDF File History – PDF कब और क्यों बनाया गया ?

PDF- Portable Document Format एक फ़ाइल फ़ॉर्मेट है जिसे अडोब सिस्टम्स द्वारा बनाया गया था और इसे पहली बार 1990 के दशक के आरंभ में पेश किया गया था। इस फाइल फ़ॉर्मेट को सबसे पहले  इंटरनेट पर दस्तावेज़ साझा करने और प्रिंट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था जो कि विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म और उपकरणों पर समान दृश्यता और स्वरूपण सुनिश्चित करता है।

PDF का विकास 1990 में शुरू हुआ था और यह जब केविन लिन्डसी नामक एक इंजीनियर अडोब सिस्टम्स में काम कर रहे थे, तब शुरू हुआ। उन्होंने एक तरीका बनाया जिससे दस्तावेज़ों को अलग-अलग सिस्टमों पर आसानी से साझा किया जा सकता था, और इसके रूप में PDF फ़ॉर्मेट डेवलप किया।

PDF के बनाए जाने के मुख्य कारण और इसके फायदे

1. Consistent Formatting: PDF फ़ॉर्मेट बनाने का मुख्य उद्देश्य Documents को Create करना और इन्हे इस लिखे बनाना ताकि यह फाइल  सभी डिवाइस में सामान रूप में दिखे। 

2. Printing Support: PDF फ़ॉर्मेट प्रिंट करने के लिए भी उपयुक्त था, क्योंकि यह प्रिंटर पर आसानी से समान रूप में दिखाने की सुविधा प्रदान करता था।

3. Hyperlinks and Bookmarks: PDF दस्तावेज़ में Hyperlinks and Bookmarks शामिल करने की सुविधा देता है, जो उपयुक्त नेविगेशन और दस्तावेज़ में अध्ययन करने की आसानी प्रदान करता है।

4. Content Security: PDF फ़ॉर्मेट को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है, जैसे कि डिजिटल सिग्नेचर्स, एन्क्रिप्शन और Password के माध्यम से, जो डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को सुनिश्चित करते हैं।

इस प्रकार, PDF फ़ॉर्मेट का विकास कई उद्देश्यों के लिए किया गया था, जिनमें सहयोग, दस्तावेज़ सुरक्षा, और आसान डिज़ाइन समाहित हैं।

पीडीएफ फाइल कैसे ओपन होती है। 

PDF File को Open करना और देखना बहुत ही आसान है। अगर आपके Mobile में PDF File है तो आपको उस File के ऊपर tap करना है, अगर आपके मोबले में पहले से PDF Reader उपलब्ध है तो आप उसको सेलेक्ट कर सकते है और PDF File फाइल ओपन हो जाएगी। अगर वाँह पे कोई ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो अपने फ़ोन के Google Play Store से PDF Reader को मुफ्त में इनस्टॉल कर सकते है और PDF File को देखा सकते हो।  

Laptop/Computer आदि में आपको PDF File को देखने के लिए कोई अलग से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है। आपके Laptop और Computer के Browser में already PDF Reader की capability होती है। आपको सिर्फ अपने PDF File के ऊपर क्लिक करना है और यह आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र में ओपन हो जायेगा।

Read Also: Display kya hai

पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं – How to Create PDF File

PDF File Create करना बहुत ही आसान है फिर चाहे आप Computer से PDF File Create करो या अपने किसी Mobile Phone से। आप कुछ clicks में पीडीएफ फाइल क्रिएट कर सकते है।  तो चलिए Step by Step जानते है Computer और Phone में हम किस तरह से PDF File Create कर सकते है। 

पीडीएफ फाइल Computer में कैसे बनाएं – How to Create PDF File in Computer

Computer में PDF File Create करने के बहुत से अलग – अलग तरीके है कुछ फ्री तो कुछ पेड है और कुछ मुश्किल तो कुछ बहुत ही आसान है। में याँह पे आपको फ्री और बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप एक बहुत अच्छी और सूंदर पीडीएफ फाइल बना सकते हो।

PDF full form in Hindi
पीडीएफ क्या है

Step 1. अपने कंप्यूटर में Microsoft Office को ओपन करें।  

Step 2. जो भी आप अपने PDF File में जोड़ना चाहते हो Microsoft Office में Add कर दें, Text,Graphics, Images, इत्यादि। 

Step 3. File पे click करे और Save as पर Click करे। 

Step 4. अपने PDF File को नाम दे दीजिये, जिस भी नाम से आप पीडीएफ फाइल को save करना चाहते है। 

Step 5. Save as type में आपको PDF सेलेक्ट करना है, जैसे ही आप save button पे क्लिक करेंगे, आपकी PDF File आपके Computer में Create हो जाएगी। 

पीडीएफ फाइल मोबाइल फ़ोन में कैसे बनाएं – How to Create PDF File in Mobile Phone

Mobile Phone में भी PDF File Create करने के बहुत से अलग – अलग तरीके है कुछ फ्री, कुछ पेड है और कुछ मुश्किल तो कुछ बहुत ही आसान है। में याँह पे आपको फ्री और बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप एक बहुत आसानी से अपने Mobile Phone में पीडीएफ फाइल बना सकते हो।

How to Create PDF File
How to Create PDF File

Step 1. अपने Mobile Phone में Google Drive को ओपन करें। यह एक गूगल की तरफ से आने बाला फ्री online storage App है।   

Step 2. Plus के Icon पे क्लिक करे और Scan पे क्लिक करे। आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा, अपने सभी Documents, Text,Graphics, Images, को एक एक करके Scan करके ऐड करते रहे, इसके लिए आपको बांयीं तरफ Plus icon पे क्लिक करना होगा। 

Step 3. PDF File को Save करने के लिए save के button पे क्लिक करे। 

Step 4. अपने PDF File को नाम दे दीजिये, जिस भी नाम से आप पीडीएफ फाइल को save करना चाहते है। 

Step 5. एक बार फिर से Save button पर क्लिक कर दें, जैसे ही आप save button पे क्लिक करेंगे, आपकी PDF File आपके Drive में Create हो जाएगी। 

Drive में created PDF File को आपने मोबाइल में देख सकते है, और  Bluetooth और Email के माध्यम से आप इसे शेयर भी कर सकते है। 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपके साथ PDF File के बारे में लगभग सभी जानकारिया साझा करने की कोशी की है जैसे पीडीएफ क्या है (What is PDF in Hindi), PDF full form in hindi में क्या होता है। मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं (How to create pdf file) इत्यादि के बारे में। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here