Refurbished kya hai यह सवाल हमारे मन में तब आता है जब हम E-Commerce Website में ऐसे Product को देखते है जिनके निचे Refurbished लिखा रहता है। Refurbished Product का price समान्य price से थोड़ा कम कभी काफी ज्यादा कम रहता है। ऐसे में हमारे मन में डाउट पैदा होने लग जाता है की Refurbished device purchase kare ya nahi? अगर आप ऑनलाइन खरीद-दारी करते है तो आपको Refurbished meaning in hindi पता होना चाहिए।

बहुत से लोगो के पास इसकी सही जानकारी नहीं होती जिससे वह कई बार गलत product को खरीद लेते है। कुछ लोग Refurbished Product का कम price देख कर और यह सोच कर खरीद लेते है की इसमें उन्हें डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन असलियत कुछ और होती है जब वह product उनके हाथो में पहुँचता है तो उनके हाथ निराशा ही लगती है, क्यूंकि उन्होंने कुछ और उम्मीद लगायी हुई थी।
आप सोच रहे होंगे की मैंने अब तक Refurbished product के नेगटिव वे में बात की है, तो आपको ऐसे प्रोडक्ट नहीं खरीदने चाहिए लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। जंहा किसी चीज में बुराई होती है तो उसकी अच्छाई भी होती है इसमें भी ऐसा ही है, ऐसी बहुत सी कंडीशन होती है जिनमे आप Refurbished product लेते हो तो आप फायदे में रहते है।
अगर आप ऐसे प्रोडक्ट को खरीद रहे है तो आपको इसकी पूरी जानकारी होनी आवशयक है, ताकि आप अपने पैसों का खरीद करते समय सही प्रोडक्ट पर इस्तेमाल कर सके।
Refurbished kya hai – refurbished meaning in hindi:
refurbished meaning in hindi: Refurbished के meaning की बात करे तो इसका meaning है renovate and redecorate, यानि कोई ऐसा प्रोडक्ट जिसको किसी ने यूज़ किआ है, और किसी खराबी या किसी अन्य कारन के चलते उसे कंपनी को बापिस कर दिया है। कंपनी ऐसे product या device को चेक करके उनकी प्रॉब्लम solve करके मार्किट में दोवारा से बेचे तो ऐसे डिवाइस को refurbished device या refurbished product कहा जायेगा।
अपने Computer या phone या किसी अन्य device को वापस करने के लिए कस्टमर के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि उसमे कोई खराबी या डिफेक्ट हो। शायद हो सकता है आपके devices की बैटरी में प्रॉब्लम थी या इसके सिग्नल के साथ कोई प्रॉब्लम थी। चाहे कोई भी खराबी हो, बहुत से कस्टमर इन्हें वापस लौटा देते हैं। हालांकि, कई मामलों में, कंपनियों के लिए कस्टमर को रिप्लेसमेंट फोन देना आसान होता है, और बाद में वे इसे रिपेयर करते हैं। जब यह फोन बाद में रिपेयर किया जाता है, तो इसे refurbished करने के लिए भेजा जाता हैं और फिर एक refurbished phone के रूप में बेचा जाता हैं।
कुछ refurbished device में आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करके दिया जाता है, जो की अपने आप में एक अच्छी बात है।
कैसे पता करे refurbished phone, laptop या अन्य डिवाइस कैसी कंडीशन में है
Refurbished फ़ोन की कंडीशन कैसी है यह डिफाइन करने के लिए कंपनी ने product को ग्रेड दे रखा है। आप प्रोडक्ट में दिए गए ग्रैड को देख कर अंदाजा लगा सकते है उस product (डिवाइस) की कंडीशन कैसी होगी।
- Grade A: यह लगभग नए फोन के जैसा ही होता है। जब किसी कस्टमर को अलग कलर का डिवाइस चला जाता है और जब वह कस्टमर उसे देखता है तो वह अलग कलर या होसकता है उसे एक दो दिन चलने के बाद पसंद न आये और वह उस phone (प्रोडक्ट) को बापिस कर दे। ऐसे में यह डिवाइस बिलकुल नया ही होता है तो इसे Grade A में रखा जाता है।
- Grade B: यह भी नए फोन के जैसा ही होता हैं, लेकिन जिसपर बहुत हल्की खरोंच होती है, जिसे ध्यान से देखने से मालूम चल जाता है।
- Grade C: इन फोन को देखकर ही पता चलता ही कि इन्हें यूज किया गया हैं और इनपर खरोच को आप आसानी से देख सकते हैं। इनमें शायद कुछ खराबी भी हो सकती हैं जिसे बाद में ठीक किया गया हो।
- Grade D: यह फोन पूरी तरह से एक सैकड-हैंड हैंडसेट की तरह दिखता हैं और इन्हे ज्यादा इस्तेमाल किया गया होता हैं।
Note : अगर आप कोई Refurbished phone (Product ) खरीद रहे है तो cash on delivery पर ख़रीदे ताकि आप उसे अच्छे से चेक करके पैसे दे और किसी फ्रॉड होने से बच सके।
Used phone और refurbished phone में अंतर:-
हो सकता है आप Refurbished phone को used फ़ोन समझ रहे हो लेकिन ऐसा नहीं used phone (product ) और refurbished phone (Product ) में बहुत अंतर होता है।
Used phone बहुत ज्यादा यूज़ हुआ होता है refurbished phone ज्यादा से ज्यादा 30 used हुआ हो सकता है अगर इसमें कोई डिफेक्ट है तो इसे रिपेयर और क्लीन नहीं गया होता है रेफ़ुर्बिशेद को रिपेयर और क्लीन किया गया होता है जिससे यह नए फ़ोन जैसा ही लगता है
अगर आपने used फ़ोन वारंटी रहते किसी से ख़रीदा है तो ही उसकी वारंटी कवर होगी इसमें आपको लग भाग सभी devices में 6 महीने की वार्रन्टी मील जाती है।
एक refurbished फोन इससे थोड़ा भिन्न होता है जिसे टेस्ट किया जाता है, और यदि आवश्यक हो तो रिपेयर भी और क्लिन भी किया जाता है। एक refurbished फोन ठीक उसी तरह से काम करता हैं, जैसा कि नया फोन, आमतौर पर यह एक नए फोन की तरह ही होता है।
Refurbished Devices खरीदने के फायदे और नुकसान:
Refurbished Devices खरीदने के फायदे:
- मूल्य में कटौती: Refurbished Products की मूल्य नए उत्पादों की तुलना में कम होती है, जिससे आपकी जेब में बचत होती है।
- पर्यावरण का समर्थन: यह पुनर्निर्मित उत्पादों का उपयोग करके उपयोग में लाने की प्रक्रिया को पुनर्चक्रण में मदद करता है और नए उत्पादों के निर्माण के लिए संसाधनों की बचत होती है।
- VERIFICATION PROCESS: प्रमुख ब्रांड्स और विक्रेताएं रिफर्बिशमेंट प्रक्रिया के माध्यम से उत्पादों को गुणवत्ता और कामकाजीता की दृष्टि से सत्यापित करते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलती है।
Refurbished Devices खरीदने के नुकसान:
- सीमित गारंटी: कुछ रिफर्बिश्ड उत्पादों की गारंटी नए उत्पादों की तुलना में कम समय तक होती है, जिससे आपके पास उत्पाद की लंबी जीवनकाल की सुरक्षा नहीं होती।
- कम उपलब्धता: कुछ उत्पादों की रिफर्बिशमेंट की संभावना नहीं हो सकती है, जिसका मतलब है कि आपके पसंदीदा मॉडल या स्पेसिफिकेशन के साथ पुनर्निर्मित उत्पाद उपलब्ध नहीं हो सकते।
- उपयोग की आवश्यकता: रिफर्बिश्ड उत्पादों को खरीदने से पहले आपको उनके उपयोग की आवश्यकता को ध्यान में रखना चाहिए। यदि आपके पास पुराने उत्पाद से कुछ महत्वपूर्ण फायदे नहीं होंगे, तो रिफर्बिश्ड उत्पाद खरीदने की आवश्यकता नहीं हो सकती।
Refurbished Phone कहां से खरीदें?
आप एक रेफुरबीएड फ़ोन या कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने बाले है तो आपको कबले ट्रस्टेड E commerce website से ही खरीदना चाहिए।
- प्रमुख ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट: ज्यादातर प्रमुख फोन ब्रांड्स अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर रिफर्बिश्ड फोन्स की बिक्री करते हैं। यहां पर आपको गारंटी और गुणवत्ता की पुष्टि मिलेगी।
- ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स: विभिन्न ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स जैसे कि आमेज़न, फ्लिपकार्ट, और स्नैपडील भी रिफर्बिश्ड फोन्स की बिक्री करते हैं। आपको यहां विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल्स के विकल्प मिल सकते हैं।
- प्रमुख मोबाइल शॉप्स: आपके शहर में स्थित प्रमुख मोबाइल शॉप्स भी रिफर्बिश्ड फोन्स की बिक्री कर सकते हैं। आप यहां फोन की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन रिफर्बिश्ड मार्केटप्लेस: कुछ ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी रिफर्बिश्ड फोन्स की बिक्री करते हैं, जैसे कि ग्रीनडेल, 2Gud, आदि। यहां पर आपको विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल्स में विकल्प मिल सकते हैं।
- लोकल विक्रेता: आप अपने शहर के लोकल विक्रेताओं से भी रिफर्बिश्ड फोन्स खरीद सकते हैं। यहां पर आपको सस्ते में फोन मिल सकते हैं, लेकिन गारंटी की पुष्टि करने का ध्यान रखें।
रिफर्बिश्ड फोन की खरीदारी करते समय आपको उत्पाद की सत्यापन, गारंटी, और विकल्पों की विस्तारपूर्ण जांच करनी चाहिए। यदि आप एक प्रमुख ब्रांड के द्वारा प्रमाणित विक्रेता से खरीदते हैं, तो आपको उत्तम गुणवत्ता और समर्थन की सुरक्षा मिलेगी।
उम्मीद हैआपको अच्छे से समझा आ गे होगा “Refurbished kya hai – refurbished meaning in hindi और Refurbished device purchase kare ya nahi”।