ऐसा बहुत बार होता है जब हम अपनी वेबसाइट में न्यू पोस्ट को पब्लिश करते है और अपने वेबसाइट में आने वाले विजीटरों से उम्मीद रखते है की वह निष्पक्ष फीडबैक देंगे और अपने सवाल पूछेंगे। लेकिन होता इससे विपरीत लोग अपनी वेबसाइट की डोमेन रेटिंग increase करने के लिए, आपकी वेबसाइट में spam comments करने लग जाते है।

Spam comments से सही फीडबैक और genuine सवाल ढूंढना घास के ढेर में सूई ढूंढने जैसा हो जाता है। इससे हम छुटकारा पा सकते है, हम कॉमेंट सेक्शन से website box को हटा सकते है। जैसे आपको मालूम होगा कि wordpress में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता जिससे हम कॉमेंट से वेबसाइट बॉक्स को हटा सके।
लेकिन हमारे पास तीन और तरीकें है जिससे हम कॉमेंट से वेबसाइट फील्ड को हटा सकते है।
Removing Website Field from Comment in Hindi | Website ke comment section se Website field ko kaise hatayain
Comment section से Website field को WordPress Plugin की सहायता से हटाएं।
अपनी wordpress की website में कुछ भी add या remove करना हो तो हम Plugin की सहायता से बड़ी ही आसानी से कर सकते है। यांह पर Comment से Website box (field) हटाने के लिए आपको Advance Comment Form WordPress Plugin को इंस्टॉल करना होगा।

Step 1. Advance Comment Form Plugin plugin को install करे और Activate कर दें।
Step 2. Comments पे क्लिक करने के बाद Comment form पे click करें।
Step 3. remove url field के सामने remove website field box पे क्लिक करें और Save कर दें।

अभी आप अपनी पोस्ट में देखोगे तो आपको Website का Field देखने को नहीं मिलेगा।
Comment section से Website field को Code की सहायता से हटाएं।
कोड को पास्ट करने से पहले आपको अपनी वेबसाइट के function.php की एक कॉपी बना कर अपने PC/Laptop में रख लेनी है। Function.php को एडिट करना थोड़ा रिस्की होता है, अगर आप कोई गलत स्टेप लेते हो तो आपकी वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। कोड को पहले लिखे हुए कोड के ख़त्म होने के बाद ही पास्ट करें।
Step 1. Appearance में theme editor पे क्लिक करे।
Step 2. Functions.php फाइल पे जाएं
Step 3. निचे बताये गए कोड को past कर दें।
add_filter('comment_form_default_fields', 'website_remove');
function website_remove($fields)
{
if(isset($fields['url']))
unset($fields['url']);
return $fields;
}
अपनी वेबसाइट की Cache clear करें और किसी पोस्ट के Comment सेक्शन में चेक करें।अब आप Comment section में देखेंगे तो आपको Website field नहीं दिखेगा।
Comment section से Website field को CSS Code की सहायता से हटाएं।
यह बहुत ही आसान और कम जोखिम भरा है, CSS Code को past करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट की Additional CSS ऑप्शन में जाना होगा। और निचे बताये गए कोड को past करना होगा।
Step 1. Appearance में Customise पे क्लिक करे।
Step 2. सबसे निचे Additional CSS पे क्लिक करें।
Step 3. निचे बताये गए CSS Code को कॉपी करे और Additional CSS पे past कर दें।
.comment-form #url {display:none;}
Step 4. Publish पर क्लिक करें। और अपनी वेबसाइट की Cache clear करें और Comment सेक्शन चेक करें।
अब आप Comment section में देखेंगे तो आपको Website field नहीं दिखेगा।
Video: How to Remove Website Field from Websites Comment sections in Hindi
Read also: H1 tag missing issue Resolved 100% with Proof in hindi
में आपको WordPress Plugin और Punctions.php code को use करने की सलाह बिलकुल भी नहीं दूंगा। क्यूंकि WordPress Plugin से आपकी वेबसाइट सिक्योरिटी और स्पीड में फर्क आ सकता है, और Punctions.php code ठीक से Past न कर पाने की बजह से आपकी website भी breakdown हो सकती है।
अगर आप Comment section से Website फील्ड हटाना चाहते है तो में आपको CSS Code use करने की सलाह दूंगा न तो इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड पर कोई असर पड़ेगा और न ही इससे website की सिक्योरिटी पर। सिर्फ पांच वर्ड का कोड है जिसे आपको Additional CSS में Past करना है, और Comment section से Website का box (Field) Remove हो जायेगा।