SIP kya hai – SIP meaning in hindi | SIP करने से पहले इसके बारे में सब कुछ जान लें।

आज से कुछ सालो पहले अगर हमें पैसे बचाने होते थे तो हम Fixed Deposit में पैसो को जमा कर देते थे या हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे बचाने होते थे तो हम Recurring Deposit (RD) में पैसे Invest करते थे। 

आज भी लोग RD और FD में सेफ मानते है, हाँ यह बाद काफी हद तक सही भी है लेकिन आपको अपने पैसे से अच्छे पैसे कमाने है तो फिर RD और FD से काम नहीं चलेगा इसके लिए आपको Share Market या फिर Mutual Fund आदि में इन्वेस्ट करना होगा। 

Mutual Fund में इन्वेस्ट करने का एक आसान तरीका होता है, जिसे एसआईपी (SIP) कहते है तो आज हम जानेगी की SIP kya hai – SIP meaning in hindi क्या होता है।

SIP kya hai

SIP kya hai – SIP meaning in hindi

SIP का मतलब Systematic Investment Plan होता है, यह सुभीधा Mutual Fund अपने इन्वेस्टर को देता है, ताकि वह एक अनुशासित तरीके से निवेश कर सके। SIP के माध्यम से हम हमारे द्वारा चुने गए Mutual Fund में पूर्व-निर्धारित अंतराल पर एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते है। Mutual Fund की न्यूनतम राशि 500 रूपए हो सकती है और पूर्व-निर्धारित अंतराल की बात करे तो यह एक सप्ताह, मासिक, तिमाही इत्यादि हो सकता है। 

SIP की सबसे खूबसूरत बात यह है की इसमें एक निम्न वर्ग का व्यक्ति भी इन्वेस्ट कर सकता है, क्यूंकि SIP में हमें एक साथ नहीं वल्कि थोड़े थोड़े पैसे हर महीने इन्वेस्ट करने होते है।

एसआईपी(SIP) काफी हद तक Recurring Deposit (RD) के सामान है, लेकिन एसआईपी(SIP) में इन्वेस्ट करने से हमें बहुत फायदा होता है क्यूंकि RD के मुकाबले SIP में अधिक Return मिलता है। 

एसआईपी के लाभ | Benefits of SIP Investing in Hindi

Compounding का लाभ | Power of Compounding: जब आप SIP के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं, तो चक्रवृद्धि प्रभाव से लाभ बढ़ जाता है। 

SIP meaning in hindi

इसे हम एक उदाहरण के साथ समझते है मान लो आप SIP के माध्यम से हर महीने Mutual Fund में 5000 रूपए invest करते हो और जिस mutual fund में आप इन्वेस्ट कर रहे हो वह कम से कम 12% का return देता है, आपने एक साल में 60000 रूपए इन्वेस्ट किये और उसमें आपको 12% return के हिसाव से 4000 रूपए का लाभ होगा अगर आप इन्वेस्ट करना जारी रखते है।

अगले साल आपको 60000(पहले साल का इन्वेस्टमेंट) + 60000(दुसरिसाल का इन्वेस्टमेंट) = 120000 पर नहीं वल्कि 124000 पर 12% Return मिलेगा जो की लगभग 16000 होगा। इसी तरह से साल दर साल आपको Compounding का लाभ मिलता रहेगा। इसलिए सभी SIP Invest में इन्वेस्ट करने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान लेकर चलने की सलाह देते है ताकि आपको Compounding का लाभ मिल सके। 

Power of Starting early: अगर आप SIP से अपने रिटायरमेंट को प्लान कर रहे है तो आपको जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी SIP शुरू कर देना चाहिए इससे आप लंबे समय तक इन्वेस्ट कर पाओगे और Compounding का लाभ आपको और अधिक मिल पायेगा।

बाजार के उतार चढ़ाव को समान्य करता है: अगर आप एक साथ Mutual Fund में इन्वेस्ट कर रहे हो तो जिस टाइम आप इन्वेस्ट करेंगे उस समय मार्किट केसा है उस हिसाव से यूनिट मिलेंगे। अगर उस समय मार्किट हाई रहा तो आपको काम यूनिट मिलेगी और काम रहा तो ज्यादा इसलिए आपको हमेशा यह अनुमान लगाना पड़ेगा की मार्किट डाउन है या हाई। 

लेकिन SIP से आपको तो ज्ञान की जरुरत पड़ेगी और ना ही अनुमान लगाने की, क्यूंकि टेक्नीकली आप हर महीने यूनिट करोड़ रहे होंगे जिस समय मार्किट डाउन होगा उस समय आपको अधिक यूनिट मिल जाएगी और जिस समय मार्किट हाई रहा उस समय कम यूनिट मिलेगी तो SIP से आपका बाजार के उतार चढ़ाव से होने वाले रिस्क को सामन्य करता है। 

यह भी पड़ी: EMI kya hai

SIP Investment कान्ह करे 

आप Mutual Fund Account ओपन करके SIP से इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर सकते है, 

Mutual Fund Account आप अपने बैंक में खुलवा सकते हो Online और Offline बैंक में जाकर दोनों तरीकों से आप बैंक में Mutual Fund Account खुलवा सकते हो। 

Investment और ट्रेडिंग app के माध्यम से भी अपना अकाउंट ओपन करके SIP इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर सकते है। इन्वेस्टमेंट APP का सबसे अच्छा उदाहर है Grow App, इस app के माध्यम से आप इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर सकते है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here