SoC kya hai, SoC full form in hindi में क्या होता है?

क्या आपको पता है, की SoC kya hai, SoC full form in hindi में क्या होता है? आपने बहुत बार सुना होगा या आपने यूट्यूब में किसी मोबाइल या किसी और Devices के रिव्यु में किसी reviewer को कहते सुना होगा। इसे हम यह समझ बैठते है की यह प्रोसेसर की बात कर रहे है। पर ऐसा बिलकुल नहीं है, हम सिर्फ प्रोसेसर को जोड़ कर “SoC” को नहीं देख सकते है। तो चलिए जानते है इसके बारे में।

SoC kya hai
SoC kya hai

SoC KYA HAI – SoC FULL FORM IN HINDI

SoC ka full form: System on Chip होता है, जिस एक चिप में प्रोसेसर,RAM, Memory, इस्त्यादी सभी कंपोनेंट्स को एक साथ जोड़ा जाता है उसे हम SoC कहते है।

SoC full form in hindi
SoC full form in hindi

Desktop computer हो या फिर laptop इससे पहले आपको सभी कॉम्पोनेन्ट अलग अलग इनस्टॉल करने होते थे जैसे प्रोसेसर, RAM, ग्राफ़िक कार्ड, Memory इत्यादि, यह सारे कॉम्पोनेन्ट plug and play की भाँती काम करते है, इन्हे आसानी से निकाला जा सकता है।

SoC chip में आपको एक ही chip के अंदर प्रोसेसर, रेम, memory, graphics, I/O, सभी प्रकार के कॉम्पोनेन्ट देखने को मिल जाते है। इन सभी कॉम्पोनेन्ट को एक चिप में सोल्डरिंग की सहायता से जोड़ा जाता है, यह पार्ट्स आसानी से निकलने बाले नहीं होते।

एसओसी के फायदे -SoC CHIP KE KYA FAYEDE HAI

  1. Speed: जब हम अपने कोर कॉम्पोनेन्ट को एक ही चिप में लगाते है, तो सभी कॉम्पोनेन्ट का एक जगह पर होने से कमिनिकेशन करने की स्पीड बढ़ती है। और जिससे हम अपने कार्य को उस डिवाइस में जल्दी से निपटा सकते है।
  2. Low Power consumption: इससे Power consumption भी कम होता है। सभी कॉम्पोनेन्ट एक साथ लगे होने से पावर लूज़ नहीं होता है, और हमें SOC में Low Power consumption देखने को मिलता है।
  3. Compact Size: ही चिप में एक से अधिक कंपोनेंट लगे होने के कारण इसका साइज भी कम होता है। और हमे इसके कारण कॉम्पेक्ट(स्लिम) स्मार्टफोन,स्मार्टवॉच, Smart Ring जैसे small Devices देखने को मिलते है।

निष्कर्ष: तो आज हमें सीखा SoC kya hai और एसओसी के फायदे – SoC CHIP KE KYA FAYEDE HAI. उम्मीद है आपको यह शार्ट और क्रिस्प जानकारी अच्छी लगी हो। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here